
कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण आज दिनांक-23.5.25 को सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग का स्वराज टैक्टर ट्राली में ओवरलोड रेत भरकर अवैध रेत परिवहन करता हुआ ग्राम टोड़ा की ओर से थरेट की तरफ आ रहा है सूचना पर तत्काल संज्ञान लिया जाकर त्वरित कार्यवाही कर मौके पर पहुँचकर रेत से भरे लाल रंग के टैक्टर ट्राली को रोककर रेत परिवहन करने के संबध में टैक्टर चालक शिवदत्त पुत्र प्रेमनारायण बघेल उम्र २० साल निवासी वीरपुरा थाना सेंवडा ज़िला दतिया से पूछताछ की गई टैक्टर चालक के द्वारा रेत परिवहन के संबध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने पर रेत से भरे ओवरलोड टैक्टर ट्राली को जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही संपादित कराई गई बरामदगी का विवरण 01 लाल रंग का स्वराज टैक्टर मय रेत से भरी ट्राली का कीमती करीबन 05 लाख रुपये मार्गदर्शन एंव प्रशंसनीय भूमिका पुलिस अधीक्षक महोदय वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के द्वारा अवैध रेत परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। श्रीमान् के उक्त निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी सेंवढ़ा श्री अखिलेशपुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थरेट उनि.अनफासुल हसन एंव प्र.आर. रामजी शुक्ला, आर. रामखिलौना के द्वारा कार्यवाही की गई है ।