
बाँदा – थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फर्जी कम्पनी व बीसी ग्रुप बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्तों के कब्जे से 4.5 लाख रुपये बरामद।
आज दिनांक 23.05.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कम्पनी बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना को तवाली नगर क्षेत्र के अलीगंज की रहने वाली अफरोज पत्नी आरिफ द्वारा थाना कोतवाली नगर में R.J.S निधि प्राफिट लिमिटेड कम्पनी व बीसी ग्रुप बनाकर लाभ का लालच देकर ठगी करने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत करते हुए । प्रकरण में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 23.05.2025 को शीबू पुत्र यूसुफ खान निवासी निम्नीपार जनपद बांदा और जासिम उर्फ अब्दुल रहमान पुत्र जुनैद रहमान निवासी मर्दननाका जनपद बांदा के रहने वाले है और दोनों अभियुक्तों को नवाब टैंक अतर्रा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 4.5 लाख रुपये बरामद हुए है । पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह R.J.S निधि प्राफिट लिमिटेड कम्पनी व बीसी ग्रुप बनाकर लोगों को लाभ का लालच देकर पैसे जमा कराते थे तथा बाद में कार्यालय बन्द करके भाग जाते थे।
रिपोर्ट – ताहिर अली बांदा से