
31 मई को नवनिर्मित दतिया एयरपोर्ट का लोकार्पण भोपाल से प्रधान मंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। इसी के सम्बन्ध में आज मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री डॉ॰ नरोत्तम मिश्रा दतिया एयरपोर्ट पहुँचे और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही वहां मौजूद कलेक्टर एवं जिले के समस्त अधिकारियों को व्यवस्थाओं संबंधी दिशा निर्देश दिए। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि दतियावासियों एवं देश विदेश से माॅ पीताम्बरा का दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए यह सौगात यातायात का नया विकल्प बन के सामने आई है जिससे उनकी इस धार्मिक यात्रा में और भी सुगमता आएगी। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और समस्त अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव