शुक्लागंज, गंगा के घाटों पर पहुंचे कांवरियों के जत्थे गंगा जल लेकर बोल बम के जयकारे लगाते हुए लोधेश्वर के लिए रवाना होने लगे हैं। दूर दराज से आए हुए कांवड़िए कंधे पर कावर लेकर रविवार को सुबह शुक्लागंज के गंगा घाट पहुंचे और वहां से गंगाजल लेकर कांवरियों का जत्था लोधेश्वर पैदल रवाना हुआ कांवरियों ने बताया कि वह लोग पैदल लोधेश्वर तक जायेंगे।
वहां पर महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाकर उनका पूजन करेंगे कांवरियों ने बताया कि वह सारे रास्ते बोल बम के जयकारे लगाते हुए जगह जगह विश्राम करते हुए।
पैदल लोधेश्वर महादेव के दरबार पहुंचते हैं कांवरिया बड़े ही श्रद्धा भाव से वह लोग गंगा जल लेकर बाबा भोलेनाथ को समर्पित करने लोधेश्वर तक पैदल ही जाते है। यह परंपरा काफी पुरानी है।
इंडियन टीवी न्यूज बबलू सविता डिस्ट्रिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव