रतलाम जिले में 14 साल की प्रेमिका ने 17 साल के प्रेमी के साथ पेड़ पर लटककर जान दे दी। प्रेमिका शुक्रवार देर रात घर से फरार हो गई, क्योंकि शनिवार को उसकी शादी होना थी व बारात आने वाली थी। बड़ी बात ये है कि इस बाल विवाह की कोई सूचना महिला व बाल विकास विभाग को नहीं थी।
जिले के सरवन थाना क्षेत्र के ग्राम खारचा में नाबालिग प्रेमिका व प्रेमी ने एक साथ पेड़ पर एक ही फंदे पर लटककर जान दे दी। लड़की की उम्र करीब 14 वर्ष व लड़के की उम्र करीब 17 वर्ष बताई गई है। नाबालिग लड़की का विवाह शनिवार को होने वाला था व बारात आने वाली थी, ऐसे में लड़की शुक्रवार देर रात से बगैर बताए चली गई थी।
अपहरण का प्रकरण दर्ज
पुलिस के अनुसार शुरुआती जानकारी में पता चला है कि लड़की अन्य युवक के साथ शादी नहीं करना चाहती थी। इसलिए प्रेमी के साथ मिलकर उसने अपनी जान दे दी। नाबालिग लड़की बारात आने के पहले ही शुक्रवार की देर रात घर से चली गई। उसके लापता होने पर परिजन ने शनिवार को दिनभर तलाश की तो वह कही नहीं मिली। उधर लड़का भी गायब हो गया। लड़के भी उसके परिजन तलाश करने लगे। शनिवार दोपहर तक नहीं मिलने पर लड़की के पिता ने सरवन थाने में दोपहर करीब तीन बजे रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू
नाले के पास पेड़ पर लटके मिले
दोनों को उनके परिवार के लोग व पुलिस अलग-अलग क्षेत्र में तलाशते रहे, इसी बीच लड़के के परिवार के लोग व कुछ ग्रामीण खारचा के समीप गहरी खाई में नाले के पास पहुंचे। पेड़ पर रस्सी से दोनों के शव एक साथ फंदे पर लटके मिले। एएफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, सैलाना के एसडीओपी ईडला मौर्य व बेड़दा चौकी प्रभारी आनंद बागवान, एसआई जेआर जामोद आदि सूचना पर मौके पर पहुंचे व फंदे पर लटके शव को अपने कब्जे में लिया। जांच के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए सरवन भिजवाए गए। पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा।
दौलतराम पाटीदार इंडियन क्राईम न्यूज रिपोर्टर जिला रतलाम मध्यप्रदेश