गौरीहार पुलिस ने कार से 30 किलो गांजा ले जाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
48

गौरीहार पुलिस ने कार से 30 किलो गांजा ले जाते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर जोन श्री प्रमोद वर्मा जी के मार्गदर्शन मे, DIG Chhatarpur Range श्री ललित शाक्यवार , SP Chhatarpur श्री अमित सांघी के निर्देशन मे एवं ASP श्री विक्रम सिह व SDOP श्री पी एल प्रजापति जी के मार्गदर्शन मे थाना गौरिहार पुलिस को मिली सफलता।थाना गौरिहार पुलिस द्वारा दिनांक 09/06/23 को वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक सफेद कलर की कार मे गांजा आने की सूचना प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर वाहन चैकिग के दौरान सिचहरी तिगेला पर एक सफेद कलर की कार आती दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से रोका ओर बारीकी से चैक किया जो गाडी मे 02 व्यक्ति सवार थे जिन्होने अपना नाम सन्तोष साहू पिता सरिया साहू उम्र 52 साल नि. घुन्चू कुरेला थाना राजनगर होना बताया दूसरे ने अपना नाम राजेश उर्फ छोटा पटेल उम्र 37 साल नि गौरिहार बताया गाडी चैक करने पर दो वोरी मे 20-20 पेकेट गांजा के पाये गये जो मात्रा करीव 30 कि.ग्राम कीमती करीब 300000 रुपये का पाया गया आरोपीगणो से गांजा जप्त व एक 800 कार MP 20FA4402 जप्त की गई आरोपी राजेश उर्फ छोटा पटेल निवासी गौरिहार के द्वारा आरोपी संतोष साहू निवासी घुन्चू कुरेला थाना राजनगर के यहाँ से गाँजा खरीदकर संतोष साहू की कार से गौरिहार ला रहा था । कार से गाँजा लाते समय पुलिस ने गाँजा तस्करो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।

जितेन्द्र निगम व्यूरो इन्डियन टीवी न्यूज़ जिला छतरपुर✍️

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here