
पुलिसअधीक्षक मोनिका शुक्ला के दिशा निर्देश में चोरी सम्बंधी मामलों में ततपरता पूर्वक कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में एस डी ओ पी भरत भूषण शर्मा के मार्गदर्शन में थाना गुलाबगंज एवं थाना त्योंदा पुलिस द्वारा चोरी हुए ट्रैक्टर को मात्र चार घंटे में वरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया वही थाना प्रभारी काशीराम कुशवाहा ने बताया
क यशवंत सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम रतनखेड़ी द्वारा 5 अक्टूबर की रात की 100 डायल पर सोनालिका कम्पनी का 750 डी आई 55 एच पी ट्रैक्टर के चोरी होने की सूचना दी गई थी जिसको संज्ञान में लेकर कंट्रोल रूम के माध्यम से आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना देकर घेराबन्दी की गई,जिसके आधार पर त्योंदा थाना क्षेत्र में आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर वरामद किया गया
इंडियन टीवी न्यूज तहसील ब्यूरो करन गोस्वामी गुलाब गंज