रिपोर्टर ज्ञानेंद्र कुमार मलिहाबाद
बड़ी खबर राजधानी लखनऊ से काकोरी ब्लाक के ग्राम पंचायत गोशा लालपुर में दिनांक 11-2-2023 को राधे पुत्र छोटा नाम का व्यक्ति अपने साथियों के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने लखनऊ गए थे डंपर की जोरदार टक्कर से मौके पर मृत्यु हो गई राधे की आज दिनांक 15-2-2023 को ग्राम पंचायत गोशा लालपुर में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे उनके निवास पर मौजूद प्रधान पुतान सिंह उर्फ छोटू मौर्य राकेश पाल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंचे उनकी गरीबी हालत को देखकर के अपनी 2 महीने की तनख्वाह गरीब परिवार को 10000 दान के रुप में दिए जिससे उसके घर का खर्चा चल सके|