Follow Us

आजीविका मिशन की बड़ी लापरवाही स्व सहायता समूह को स्वयंम ही संचालित करवा रहे अधिकारी

इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

माहोरा स्व सहायता समूह आजीविका मीशन के द्वारा स्व सहायता समूह धुमाडोल में चलाया जा रहा है जिसके अध्यक्ष भीमसेनिया सचिव हीरामती वर्तमान में हैं आदेश के अनुसार भीमसेनिया और हीरामती समूह को संचालित कर रहे हैं
लेकिन अभी कुछ दिनों पहले शहडोल जिले के उच्च अधिकारी अजीविका मीशन के वा जनपद पंचायत के उच्च अधिकारियों की मिलीभगत से कमीशन के चक्कर में किसी अनाधिकृत व्यक्ति से समूह को संचालित करवाया जा रहा है जिससे स्व सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कि जब उच्च अधिकारी ही अपने कमीशन के चक्कर में दूसरे से समूह को चलवा रहे हैं तो फिर समूह स्वयंम संचालन खुद ही करवा रहे हैं ऐसे में देखना यह की उच्च अधिकारी अपने फायदे के लिए कुछ भी कर सकते हैं कई बार पिछले वर्ष जो स्व सहायता समूह संचालित कर रहे थे वह चोरी छुपे पैसे की हेरा फेरी कर चुके थे उनके खिलाफ जैतपुर थाने में व कलेक्टर के यहां पर आवेदन दिया है एवं आजीविका मीशन कार्यालय शहडोल को लिखित आवेदन दिया गया था फिर भी आज तक आजीविका मीशन के उच्च अधिकारियों को यह संज्ञान नहीं है कि फ्रॉड लोगों से पुनः समूह को कैसे संचालित करा सकते हैं क्या अधिकारियों को आवेदन देने के बाद भी आवेदन को संज्ञान में नहीं लिया जाता है या अपनी कमीशन के चक्कर में सभी आवेदनों को अपने मन मुताबिक काम करवा लिया जाता है अब इसमें देखना है कि अधिकारी कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति करते हैं|

Leave a Comment