
Ravinder Kumar Patiyala ITN
- समाना 4 जुलाई 2023: आज स्वर्णकार संघ रजिस्टर्ड 898 तहसील समाना के प्रधान श्री राजीव वर्मा हैप्पी जी ने नवनियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज समाना एएसआई सुखविंदर सिंह जी से की मुलाकात! राजीव वर्मा हैप्पी जी ने ट्रैफिक समस्या के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि सर्राफा बाजार में आए दिन लंबे-लंबे ट्रैफिक जाम लगे रहते हैं जिससे ना केवल राहगीरों को परेशानी होती है उनके व्यापार पर भी बहुत बुरा असर पड़ रहा है उन्होंने एएसआई सुखविंदर जी सिंह से अपील की है कि उनकी यह समस्या के बारे में विचार करें!
इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज सुखविंदर सिंह जी ने विश्वास दिलाया कि उनकी इस समस्या का जल्द से जल्द हल किया जाएगा!मुलाकात करने के बाद श्री राजीव वर्मा हैप्पी जी ने बताया कि एएसआई सुखविंदर सिंह जी बहुत ही नेक और भले इंसान हैं और उन्होंने सभी शहर वासियों से निवेदन किया कि सभी भाई एएसआई सुखविंदर सिंह जी का तहे दिल से सहयोग करें इस मौके पर कुलदीप वर्मा जी और सतीश वर्मा जी आदि मौजूद थे