सोमवार को टीवी एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत की खबर से पुरे इंडस्ट्री में सनसनी मच गयी हैं। एक्टर की संदिग्ध अवस्था में उनकी बॉडी उनके घर के बाथरूम में मिली हैं। जिसके बाद से फैंस लगातार यह जानने चाहते है की आखिर ये हादसा हुआ कैस? जिसके वजह से एक्टर की जान चली गयी। ऐसे में आदित्य के मौत को लेकर एक चौकाने वाला बयान सामने आ रहा हैं। जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल पुलिस ने अब तक एक्टर के करीबियों से बात की हैं। जहां पुलिस की शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है की सोमवार को आदित्य सिंह राजपूत उनके अंधेरी अपार्टमेंट में कथित रूप से फिसलने और बाथरूम में गिरने के बाद मृत्यु हुई है। पुलिस सूत्र ने बताया की राजपूत को कान के ऊपर कटने और सिर पर चोट लगने के दो घाव हुए थे, जो गिरने की संभावना बताता है। दिल्ली में रहने वाली आदित्य की मां सोमवार को मुंबई के लिए रवाना हो गईं थी। लेकिन आदि के घर में काम करने वाली मेड का कुछ अलग ही बयान सामने आ रहा हैं। जहां मेड ने बताया है की आदित्य की तबियतकुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। अभिनेता को खांसी, जुकाम और उल्टी हो रही थी, आदित्य ने रविवार को भी पार्टी की थी। नौकरानी के बयान के मुताबिक, सोमवार को राजपूत सुबह 11 बजे उठा और उसने नाश्ते के लिए पराठा खाया, लेकिन उसके बाद उसे लगातार उल्टी होने लगी, जिसके बाद उसने कुक को खिचड़ी बनाने को कहा। दोपहर 2 बजे से 2.30 बजे के बीच आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम में चले गए। तभी अचानक नौकर को बाथरूम से जोर से गिरने की आवाज आई। जिसके बाद जब वह बाथरूम में देखने गया तो वहां आदित्य जमीं पर गिरे दिखे जहां उनके सर पर गंभीर चोट भी आई थी। वही वॉचमैन के बयान के मुताबिक जब आदित्य बाथरूम गया तो वहां की कुछ टाइलें भी टूट गई थीं, हाउस हेल्प नीचे की ओर दौड़ी और वॉचमैन से मदद मांगी। वॉचमैन ऊपर गया और राजपूत को उठाया फिर एक्टर को करीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद फिर आदित्य की करीबी फीमेल फ्रेंड और पुलिस को भी इन्फॉर्म किया गया। बता दे की आदित्य को जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, आज 11 बजे सिद्धार्थ अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा और परिवार की मंजूरी पर आज ही अंतिम संस्कार होगा।