
इस साल रणबीर कपूर का नाम खासा सुर्खियों में छाया रहा। पहले तो एक्ट्रेस आलिया भटट् के साथ शादी, उसके बाद अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘ब्रहमास्त्र’ और उसके बाद अपनी बेटी राहा के जन्म को लेकर रणबीर ने खूब लाइमलाइट बटोरी। इन दिनों उनकी अपकमिंग फिल्म की चर्चा जोरों पर है जिसके बारे में बहुत पहले से बातें तो हो रही है, लेकिन जयादा कुछ डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन अब रणबीर कपूर अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले है। रणबीर कपूर के पिता बनने के बाद सबसे पहले वो लव रंजन की फिल्म में नजर आने वाले है। लव रंजन की इस पिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी लोगों को देखने को मिलने वाली है। काफी समय पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म से सेट से रणबीर और श्रद्धा की तस्वीरें वायरल हुई थी, लेकिन फिल्म के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। लव रंजन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट की अनाउंसमेंट अभी तक नहीं की गई है, लेकिन अब खबरों की मानें तो एक बेहद खास अंदाज में मेकर्स इन सारी डिटेल्स की अनाउंसमेंट करने का प्लान कर रहे है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के लिए एक स्पेशल वीडियो तैयार किया गया है, जो क्रिसमस से पहले जारी होगा।
इस वीडियो के जरिए फिल्म के मेकर्स रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर को इंट्रोड्यूस करने के लिए खास प्लानिंग कर रहे है। इसके साथ ही खास बात ये है कि हघ्ॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘अवतार दि वे ऑफ वॉटर’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान ही लव रंजन की फिल्म का स्पेशल वीडियो जारी किया जाएगा, जो फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। 13 सालों के लंबे के इंतजार के बाद जैम्स कैमरून की फिल्म ‘अवताररू दि वे ऑफ वॉटर’ को देखने का फैंस का इंतजार 16 दिसंबर को खत्म होने वाला है। इसी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान रणबीर और श्रद्धा की मच अवेटेड फिल्म से जुड़ा एक खास वीडियो लोगों को दिखाया जाएगा। बता दें कि लव रंजन की फिल्म एक लव ड्रामा फिल्म होने वाली है।