सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभा भवन में आज पंचायत के प्रतिनिधि एवम प्रखंड प्रशासन के बीच पंचायत में विकास कार्य हेतु अहम बैठक प्रखंड प्रमुख नजमून निशा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रतिनिधि ने बताया सौर बाजार अंचल कार्यालय में अंचल कर्मी के मनमानी रवैया पर अंचलाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जा रही जो पंचायत के जनता के लिए बहुत बड़ी समस्या है। कई प्रतिनिधि ने बताया की बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा आमलोगों की समस्या पर कोई विचार नहीं किया जाना एक चिन्ता की विषय है। बैठक में शामिल सौर बाजार बीडीओ ने आश्वासन देते हुए बताया की सभी विभाग को निर्देश जारी कर जल्द ही सारी समस्या को दूर कर दिया जाएगा।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर