सतना जिले के चित्रकूट में मानसिक विक्षिप्त वृद्ध के साथ एक्सीडेंट कर मारपीट

0
30

 सतना जिले के चित्रकूट में मानसिक विक्षिप्त वृद्ध के साथ एक्सीडेंट कर मारपीट करने वाले को संज्ञान में लेकर सतना पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता जी ने थाना प्रभारी चित्रकूट अभिषेक पाण्डेय को तात्काल कार्यवाही करने का दिया था आदेश पुलिस अधीक्षक के निर्देश का पालन‌ करते हुए थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने चारों आरोपीयो को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कार्यवाही करके सलाखों के पीछे पहुंचा कर शांति कायम रखने का संदेश दिया है आइये खबर को विस्तार की ओर ले चलते हैं घटना चित्रकूट की है दिनांक 23/7 को मानसिक विक्षिप्त वृद्ध 62 वर्षीय सड़क पर पैदल चल रहे हैं जिनको एक स्कॉर्पियो गाड़ी पीछे से आकर टक्कर मारदेती है वृद्ध व्यक्ति जमीन से खड़े होकर फिर चलने लगते हैं मगर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने देख भाल करने कि बजाह गाड़ी से उतर कर डंडों और हाथ घूसों से पिटाई करने लगते हैं और जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाने के समय एक वियक्ती वृद्ध को लात मारता दिखाई दे रहा है विडियो में वृद्ध व्यक्ति को मारपीट गाली गलौज कर गाड़ी में बैठा ले जाते हुए चार गुंडे दिखाई दे रहें हैं जिसका विडियो वायरल होने पर वृद्ध व्यक्ति के भतीजे ने संज्ञान
लेते हेतु फरियादी प्रमोद कुमार द्विवेदी पिता भागवत प्रसाद द्विवेदी उम्र 35 वर्ष निवासी रामेश्वरम कालोनी सदगुरु सेवा संस्थान जानकीकुण्ड थाना चित्रकूट जिला सतना की निशादेही मे फरियादी के चाचा तुरंती दास उर्फ बब्बू द्विवेदी पिता रामेश्वर द्विवेदी उम्र 62 वर्ष निवासी निर्मोही अखाड़ा रामघाट को पीछे से यूपी 70सीपी 6757 टक्कर मारना एवम डण्डे से मारपीट करना एवम गौली गलौज करना तथा जान से मारने की धमकी देना एवम वाहन से मानसिक रुप से विक्षिप्त वृद्ध को अपहरण करना की रिपोर्ट किया गया उपरोक्त की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।जो आरोपीगणो की पता तलाश की गयी। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेजा गया 1 .उमांशू उर्फ प्रीतू पिता बृजेन्द्र सिंह भदौरिया
2.बहोरी पिता लखन यादव
3. शिवम पिता फूल सिहं
4. राहुल पिता राकेश कुशवाहा
घृणित आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले चारों आरोपी जानकी कुण्ड चित्रकूट जिला सतना मध्यप्रदेश निवासी हैं
फिलहाल सतना पुलिस की सराहनीय कार्यवाही से सलाखों के पीछे है
इंडियन टीवी न्यूज़ से ब्यूरो कमला कान्त मिश्रा कि रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here