
रिपोर्ट:-उपेन्द्र कुमार गौतम
रायसेन। सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के क्षेत्र में सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है कौडी से मेहगांव रोड की हालत किसी से छिपी नहीं है ।आवागमन में वाहनों के कलपुर्जों बकी टूट-फूट और वाहन चालकों सहित राहगीरों का आना-जाना मुश्किल भरा सफर हो गया है ।सांची विकासखंड के मेहगांव में श्मशान घाट से लेकर गौशाला होते हुए विदिशा मेन रोड तक लगभग 1 किलोमीटर की सड़क अधूरी पड़ी है।कच्चे रास्ते में धूल और कीचड़ से भरा सफर ग्रामीणों और वाहन चालकों के लिए परेशानी भराबना हुआ है ।कहने को तो मंच से मंत्रियों शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री सहित उनके विधायक सांसद सड़कों के जाल बिछाने की बड़ी बड़ी बबातें करते हैं ।लेकिन धरातल पर इसकी हकीकत अलग बयां करती है ।गौशाला संचालक हरिनारायण शर्मा बृजेश बघेल राम अवतार सिंह आदि कहते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री का गांव में कई बार आना जाना रहता है। ग्रामीणों ने इस मामले में शिकायत भी की ।लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है ।स्वास्थ्य मंत्री के गृह नगर में हालत यह है तो अन्य जिलों की हालत क्या होगी ।यह आप सही तरीके से जान सकते हैं ।मेहगांव सड़क सालों से मरम्मत के अभाव में खस्ताहाल हो चुकी है ।यह रोड़ रायसेन से वविदिशा को जोड़ता है
वह रोड़ वर्तमान में सबसे ज्यादा चलता है ।यहां से स्वास्थ्य मंत्री सहित वीआईपी अधिकारी नेता गुजरते हैं फिर भी सड़क में कोई सुधार नहीं किया गयाहै।