रूपनगर से पीयूष तनेज़ा की रिपोर्ट
समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार शीलू ने बताया कि सबसे पहले मंदिर परिसर में पंडित सोनल शास्त्री एवं सुखदेव जोशी ने गणेश वंदना के साथ मंदिर से प्रभात फेरी का शुभारंभ किया गया यह प्रभात फेरी सैकड़ों भक्तों की तादाद से साथ सारे शहर में भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए सरोज रानी जुझार सिंह नगर और हिमांशु ठाकुर छोटा खेड़ा रोपड़ मैं भोले बाबा के गुणगान किया और वहां पर फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया और शिव महिमा का खूब गुणगान हुआ और उसके साथ प्रसाद वितरित किया गया|