
महंगाई राहत केम्पो में स्टेट बीपीएल, बीपीएल कार्ड धारकों को गैस सिलेंडर छूट योजना का नहीं मिल रहा है लाभ कार्ड धारकों मैं छाई मायूसी बून्दी 8 मई को मुख्यमंत्री महंगाई राहत व प्रशासन गांवों के संग अभियान में स्टेट बीपीएल कार्ड, बीपीएल कार्ड धारको का गैस सिलेंडर योजना में पंजीकरण नहीं होने से निराश लौट रहे हैं । ऐसा मामला सोमवार को अणदगंज के राजीव गांधी सूचना केंद्र भवन में आयोजित शिविर में भी सामने आया । बीपीएल कार्ड धारी अणदगंज निवासी महावीर गुर्जर, खटावदा निवासी त्रिलोक सेन सहित अनेकों बीपीएल व स्टेट बीपीएल कार्ड धारियों ने बताया कि महंगाई की मार से बचाव के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में राहत लेने की चाहत से रजिस्ट्रेशन करवाने कंप्यूटर ऑपरेटर के पास पहुंचे तो उसने बताया कि बीपीएल कार्ड को कंप्यूटर नहीं पकड़ रहा है । सॉफ्टवेयर में बीपीएल की लिस्ट नहीं डाली हुई है इसलिए स्टेट बीपीएल एवं बीपीएल के राशन कार्डों के नंबरों को कंप्यूटर नहीं ले रहा है । मौजूद सभी स्टेट बीपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारको ने शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार हाडा से समस्या समाधान कराने की मांग करके कहा कि उज्जवला योजना के कार्ड धारकों का ही रजिस्ट्रेशन हो रहा है । गैस सिलेंडर राहत योजना का लाभ बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल कार्ड वालों को भी मिलना चाहिए। दबलाना उपसरपंच गौतम पहले भी कर चुके हैं मांग। दबलाना उपसरपंच सुरेंद्र गौतम ने राज्य सरकार से स्टेट बीपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारकों की सूची सॉफ्टवेयर में अपलोड करवाने की मांग की। उपसरपंच गौतम पहले भी संबंधित अधिकारियों से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग कर चुके हैं । ताकि गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले कार्ड धारकों को भी गैस सिलेंडर छूट योजना का लाभ मिल सके। शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा ने कहा कि स्टेट बीपीएल एवं बीपीएल कार्ड धारकों की समस्या से मौके से ही मोबाइल से जिला रसद अधिकारी को अवगत करा दिया है।शिविर में यह रहे मौजूद ।
नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह हाडा, एडीओ दिनेश मारू, अमर दास बेरवा, रोजगार सहायक नंदलाल यादव, बिजली विभाग जेईएन सावन सोनी, कानूनगो बलवीर सिंह, मस्तराम मीणा, पटवारी चंद्र प्रकाश मीणा, अक्षत गोदा, कृषि पर्यवेक्षक राम लक्ष्मण प्रजापत सहित कई विभागों के कार्मिक मौजूद रहे।
संवादाता पुरषोत्तम बूंदी
लोकेशन बूंदी राजस्थान