अशोक कुमार दुबे ग्राम पट्टी नदियांव पोस्ट साहोपट्टी व थाना मड़ियाहूं तहसील मड़ियाहूं जौनपुर के निवासी हैं आपको बता देना चाहता हूं ग्राम में तालाब जल खाता की जमीन है जिसका नंबर 136 /0.1 540 खाता संख्या नंबर 205 है उसके बगल में आने जाने के लिए पुश्तैनी रास्ता है जिस पर स्वामीनाथ दुबे पुत्र केदारनाथ द्वारा रास्ते में गड्ढा खोदकर कब्जा किया जा रहा है तथा रास्ता जाम कर रहे हैं ग्राम के स्वामीनाथ दुबे तथा उनके साथ अन्य लोग मिलकर जबरजस्ती रास्ता रोकने का कार्य कर रहे हैं मुझे आने जाने के लिए एक ही रास्ता है जो पुश्तैनी है रास्ता में गड्ढा खोदकर बाउंड्री और लैट्रिंग बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे हैं जब अशोक कुमार दूबे पत्रकार रोकने के लिए गए तो मार फौजदारी करने का वारदात कर रहे हैं कभी भी घटना घट सकती है हमारे जान माल का खतरा है तथा यह भी कह रहे हैं कि यहीं पर बनाएंगे धमकी दे रहे हैं तुमको जो करना है कर लो हम देख लेंगे कृपया प्रकरण गंभीर है मौके की जांच कर कार्रवाई करने की कृपा करें निर्माण करने का लगातार प्रयास हो रहा है प्रार्थी ने उप जिला अधिकारी महोदय को इसकी लिखित सूचना दिया और न्याय की गुहार लगाई ।
जौनपुर मड़ियाहूं ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी की रिपोर्ट