Follow Us

पलिया कलां छेत्र वासियों की जान जोखिम में डाल रहे झोला छाप डाक्टर

कुकुरमुत्ते की तरह गली गली में झोलाछाप डॉक्टर तथा मेडिकल स्टोर पर खुलेआम किया जा रहा इलाज। इन छेत्रों में 90 प्रतिशत मेडिकल स्टोरों पर नही फार्मेसी की उपलब्धता। खाना पूर्ति के लिए मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेते समय लगाई जाती है फार्मा की डिग्री। सूत्रों की मानें तो इन झोलाछाप डॉक्टरों का कौन करता है बैक सपोर्ट। आखिर क्यों नही है इनको शासन प्रशासन का डर। खुले आम मेडिकल स्टोरों पर बिना डॉक्टर के मरीजों को लगाई जा रही ड्रिप। आखिर किसने दिया इनको भोले भाले ग्राम वासियों के जान से खेलने का अधिकार। जब हम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिछक से मिले तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी झोला छाप डॉक्टरों सख्त चेतावनी दी कि तीन दिनों में अपना रजिस्ट्रेशन करा लें बिना डिग्री वाले छेत्र छोड़ दें। क्योंकि जब हम छापे मारी करेंगे तो किसी बकसेंगे नही चाहे कितने भी सोर्स लगा ले।

लखीमपुर खीरी से संजय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment