
फिरोजाबाद:- उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने लगाई झाड़ू किया 1 घंटे श्रमदान, अधिकारियों ने भी लगाई उनके साथ झाड़ू।
1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान श्रमदान कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जो आह्वान किया गया था उसी के चलते पूरे भारतवर्ष में आज स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई की जा रही है फिरोजाबाद में भी उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने श्रमदान कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए सिरसागंज के अरांव रोड पर बिजली घर पर 1 घंटे झाड़ू लगाकर श्रमदान किया इस मौके पर कई भारतीय जनता पार्टी के नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने भी स्वच्छता के इस भागीदारी में हिस्सा लेते हुए झाड़ू लगाई और साफ सफाई की।