
उज्जैन पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल और आईपीएस अफसर डॉ रविंद्र वर्मा के निर्देशन पर और एसडीओपी अरविंद सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान के तहत इंगोरिया पुलिस को एक अच्छी सफलता मिली है।
इंगोरिया थाना प्रभारी अशोक शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया किसी मुखबिर से सूचना मिली शिव नारायण उर्फ शिवा निवासी बरेली के पास एक पिस्टल है थाना प्रभारी अशोक शर्मा द्वारा सूचना के आधार पर तुरंत अपनी टीम गठित कर शिवा और शिव नारायण मोगिया के घर भेजी उसके पास से एक पिस्टल बरामद की गई पुलिस पूछताछ में तीन अन्य साथियों का नाम भी उसने कबूला आरिफ पिता गुलजार खान निवासी चिकली से केदार चाकू और सरदार पीता भंवर लाल लोहार निवासी तेजाजी नगर इंगोरिया से एक काली म्यान में लगी बड़ी गुप्ति एवं मयूर पिता उदय सिंह कुशवाह निवासी बरेली से काली म्यान में एक छोटी गुप्ति बरामद की गई है आरोपियों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी अशोक शर्मा सब-इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह चौहान एएसआई कनीराम डिंडोर आरक्षक जितेंद्र पाल सतीश राठौर शिव शंकर त्रिपाठी की रही।
ज़िला ब्यूरो उज्जैन से विशाल जैन की रिपोर्ट