भोजपुर आरा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर ईजरी में प्रतिभा सम्मान समारोह योजना स्थल उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर में आयोजन

भोजपुर आरा प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलेमपुर ईजरी में प्रतिभा सम्मान समारोह योजना स्थल उच्च माध्यमिक विद्यालय सलेमपुर में आयोजन करता लेडीस मुखिया हिंदू देवी जी के नेतृत्व में मुखिया जनप्रतिनिधि भाई हरि शंकर दुबे जोकि सम्मानित समारोह किया है छात्र-छात्राओं के लिए 10th 11th फर्स्ट जो बच्चे फर्स्ट आए हुए हैं और बच्चियां को भी पूरा पंचायत के सम्मानित किया गया पूरा भोजपुर जिला में एक ऐसा पंचायत है जो कि उस पंचायत के नाम है सलेमपुर ईजरी जो कि जिला स्तर पर टॉप करने वाले दोनों भाई के नाम उस बच्चे के नाम है अंकित कुमार और आलोक कुमार बागड़ पकड़ के पंचायत के मुखिया भानु सिंह जी मंच पर उपस्थित थे सम्मानित करता सरोज कुमार दुबे और मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए हैं आरा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीवो श्री विनीता कुमारी जी आए हुए हैं जो कि काफी शिक्षा को लेकर जो कि जिला स्तर पर सम्मानित किया गया है प्रथम बार हुआ है सलेमपुर इंजरी पंचायत में जो कि आज शिक्षा का स्तर उठ रहा है छात्र-छात्राओं आगे बढ़ रहे हैं योगदान मुखिया जी के हैं जो कि जनप्रतिनिधि हैं हरिशंकर दुबे लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष भी हैं जो कि इनका का नाम है किसी भी मदद के लिए आइए देने के लिए तैयार हैं। यह पंचायत उज्जवल भविष्य के तरह चमक रही है पंचायत के ढेर सारा अतिथि गण आए हुए हैं थे मुझे ढेर सारा अतिथि गण का नाम पता भी नहीं सी था सारा स्कूल के शिक्षकों के शिक्षक के सम्मान किया गया सभी अतिथि गणों को सम्मानित किया गया|

इंडियन टीवी न्यूज़। भोजपुर बिहार से संवादाता अभिमन्यु तिवारी के रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *