
संवाददाता शादाब अंसारी की रिपोर्ट जौनपुर से
बक्सा। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बक्सा में विश्व स्वास्थ्य संगठन के 7 सूत्रीय कार्यक्रम के तहत जागरण पहल संस्था एवं रेकिट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता प्रहरी का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ।प्रशिक्षणार्थियों को डायरिया नेटजीरो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत हार्पिक सेफर टॉयलेट फॉर ऑल का सफल संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षुओं को जी द्वारा टीकाकरण,स्तनपान,स्वच्छ जल, सौचालय के उपयोग के बारे में बताया और सहायक खंड विकास अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।ब्लॉक के बीसीएम राजेश दुबे और राजन दुबे बीसीएमकी देखरेख में प्रशिक्षण कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ। इस अवसर पर , स्वच्छता प्रहरी प्रियंका गौतम ने सहयोग किया।