जब गाड़ी रूकवाकर दिव्यांग से मिलने खुद जा पहुंचे कलेक्टर

0
69

इंडियन टीवी न्यूज़ से= राजेश कुमार तिवारी की रिपोर्ट

कटनी ( 12 जुलाई )- विवेकानंद वार्ड स्थित मॉ खेरमाई माता मंदिर के सामने कलेक्टर अवि प्रसाद ने सड़क से जा रहे लखेरा निवासी दिव्यांग शिवराम श्रीवास्तव को देखते ही दिव्यांग से मिलने गाड़ी रूकवाकर उनके पास खुद जा पहुॅंचे। शिवराम अचंभित, हतप्रभ और अनजान थे कि गाड़ी से उतरकर उनके पास तक आने वाले व्यक्ति जिले के कलेक्टर है। जिसने उनके पास पहुॅंचते ही उनके कंधे पर हाथ रखकर उनकी समस्या के संबंध में बात की। बाद में दिव्यांग शिवराम को एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि ये कलेक्टर साहब है तब बड़ी सहजता और उम्मीद के साथ से दिव्यांग ने अपनी दिव्यांगता का जिक्र कर यहॉ-वहॉं जाने के लिए ट्राइसाइकिल की इच्छा व्यक्त की। इस पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने कहा कि जल्दी ही आपको ट्राइसाइकिल दिलाई जायेगी। उन्होंने शिवराम से उनका मोबाइल नंबर भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here