राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा 2080 हिन्दू नववर्ष का उत्सव मनाया गया

0
31

खेतिया: हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर एवं संघ संस्था पक डॉ.केशव बलिराम हेडगेवारजी की जयंन्ती पर प्रतिपदा उत्सव आयोजित कीया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय जिला संघ चालक श्री राजेंद्र जगताप जी द्वारा बौद्धिक के माध्यम स़े हिन्दू नववर्ष प्रतिप्रदा के महत्व पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम मे स्वंयसेवक बन्धुओं के अतिरिक्त नगर के गणमान्य हिन्दू बन्धुओं ने भी हिस्सा लिया।ध्वज पुजन,भारत माता के पुजन के बाद संघ प्रार्थना के बाद स्वयंसेवको द्वारा नगर के प्रमुख मार्गी से गुजरते हुए जयघोष किया गया एंव सभी नगरजनो को तिलक लगाकर हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।

तहसील रिपोर्टरः-प्रशांत सिरसाठ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here