*चचेरे भाइयों के बीच चाकूबाजी ,एक गंभीर रूप से घायल*
*बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर किया*
*गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)* गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोटरसाइकिल लड़ने के विवाद में चचेरे भाई आपस में भिड़ गए जिससे चाकूबाजी में एक को गंभीर चोटें आई हैं। बीती शाम को थाना अंतर्गत चिउटहा ग्राम सभा के रहने वाले दो चचेरे भाईयो की मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई। जिससे विवाद बढ़ने के कारण दोनों समर्थकों सहित आपस में ऐसे भीड़ गए कि बात चाकू मारने तक पहुंच गई। जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय पुत्र रामसमुझ ने अपने चचेरे भाई संतोष पुत्र रामदरश को चाकू मार दिया। इसमें संतोष के सीने में चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया है ।इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।