Sun. May 18th, 2025

चल रही समर्थन मूल्य खरीदी में लगे क्वालिटी कंट्रोलर सर्वेयर पर दिखाया जा रहा है

चल रही समर्थन मूल्य खरीदी में लगे क्वालिटी कंट्रोलर सर्वेयर पर दिखाया जा रहा है

शासकीय अधिकारियों की चल रही है मनमर्जी धान खरीदी केंद्रों पर जाकर अमानक धान भी पास करने की एवं किसानों की सारी धान खरीदने की बात कही जाती है सर्वेयर के द्वारा अमानक बताए जाने पर किसान का पक्ष रखते हुए सर्वेयर की बात को नकारते हैधान सब खरीदने बोला जाता है जिसके कारण सर्वेयर धान की गुणवत्ता नहीं बना पा रहे हैं। वही मध्य प्रदेश सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन की तरफ से सर्वेयर की खिलाफत नोटिस जारी कर पद मुक्त किया जा रहे हैं।

यहां तक कि सर्वेयर के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि ई उपार्जन करने वाले सर्वेयर द्वारा बिना पास किए समिति वाले अपनी दूसरी आईडी बना कर किसानों की अमानक धान भी पास कर देते हैं यहां तक कि सर्वेयर के नाम पर किसानों से वेफिजूल की वसूली भी की जाती है जिसमें किसानों के दिमाग में सर्वेयर के प्रति नकारात्मक सोच उत्पन्न होती हैं एवं सर्वेयर आरोपित होते हैं

यहां तक कि हाल ही में देखा गया कि गोदाम स्तर में लगे सर्वेयर के हाथ में पहली बार ट्रक चालान आता है एवं वह चालान पहले से पास निकलता है यह लापरवाही जिला प्रशासन के द्वारा संभव है।
रिपोर्ट=राजेश कुमार तिवारी
(इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो चीफ कटनी)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *