*डिंडौरी में पीएम आवास की होगी जांच:कलेक्टर ने 360 ग्राम पंचायत में लगाई अधिकारियों की ड्यूटी, 11 हजार 108 आवास आज भी पड़े अधूरे*
डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने जिले की 360 ग्राम पंचायतों के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हितग्राहियों के आवास की बिंदुवार जानकारी एकत्रित करने के लिए जिले भर के अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों से प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर समाचार पत्रों में सुर्खियां बनी रही। मामले का खुलासा बजाग विकासखंड के सिंदूर खार ग्राम पंचायत से हुआ था। जहां बैगा आदिवासी हितग्राहियों के आवास आधे अधूरे पड़े है लेकिन उनकी तीनों किश्त की राशि निकल चुकी है।
रोजगार सहायक ने निकलवा लिए पूरे पैसे
बैगा आदिवासियों ने बताया कि ‘रोजगार सहायक और ठेकेदार द्वारा हमसे अंगूठा लगवा कर पूरे पैसे निकाल लिए है।’ मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने रोजगार सहायक और ठेकेदार नेमी दास पदवार के खिलाफ बजाग थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
जिला पंचायत की ग्रामीण आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में अब तक 67 हजार 504 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत कर राशि जारी कर दी गयी थी। जिसमें वर्ष 2016 से 2020-21 तक 11 हजार 108 आवास आज भी अपूर्ण पड़े हुए है।
ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों की नहीं लगाई ड्यूटी
प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के आवासों की बिंदुवार जानकारी और सत्यता जानने के लिये कलेक्टर रत्नाकर झा ने 360 ग्राम पंचायतों में अधिकारियों की तैनाती की है उसमें ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को अलग रखा गया है इसमें राजस्व के साथ अन्य विभाग के अधिकारी हितग्राही की जानकारी वर्ष 2016 से 2020-21 तक की स्थिति में रिपोर्ट सौपेंगे। —————————– _इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर डिंडोरी मध्य प्रदेश_