
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में धनपुरी नगर पालिका की मनमानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कहीं पानी कि समस्या तो कहीं स्ट्रीट लाइट व प्रधानमंत्री आवस योजना की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही नगरवासियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही धनपुरी नगर पालिका वही हमारी टीम के द्वारा जाकर देखा गया तो धनपुरी के वार्ड नंबर 21 में जो रोड सीधा बगवार रोड कि तरफ जाती है
वहां पे बिजली के 8 पोल लगे हैं पर किसी में स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही ये जो कि सालों से बंद पड़ी है वहां के लोगो से पूछताछ कि गयी तो यह बात सामने आई
Amrit Raj mritunjay sahu Reporter Burhar Shahdol mp Indian TV News