
लखनऊ अंतिम दर्शन भी नहीं कर पा रहे हैं अपने, शव दाह के लिए मिल रहा है टोकन अपनी बारी आने पर सिर्फ देखने को मिलती है चिता।।।
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक स्थिति राजधानी लखनऊ की है सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 21 एवं पिछले 10 दिनों में लगभग 131 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन लखनऊ के श्मशान घाट और कब्रिस्तान में हालत सरकारी कागजी दावों से एकदम उलट है यहां की गुलाला घाट भैसा कुंड और ऐशबाग कब्रिस्तान में हर दिन औसतन 80 से 100 के बीच शव दाह संस्कार के लिए बीते 10 दिनों में आ रहे हैं जिन का अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है और इन मृतक के लोगों का टोकन नंबर में दाह संस्कार हो रहा है लोग अपनों का चेहरा भी नहीं देख पा रहे हैं अंतिम संस्कार का नंबर आने पर मृतक के परिजनों को सूचित किया जाता है और मृतक के परिजन दूर से ही खड़े होकर अपनों की जलती हुई चिता देखते रहते हैं ।।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा लखनऊ