शुक्लागंज :नारी सम्मान की धज्जियां उडाती गंगा घाट कोतवाली की पुलिस, नारी सम्मान और कैसे होगी जब नारी सुरक्षा और सम्मान की अलख जगाने वाले ही करेंगे नारियों का अपमान कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र की पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने साथ हुए अपराधिक घटना के मामले में विपक्षियों की कारगुजारी की शिकायत गंगा घाट कोतवाली में अनेकों बार जाकर फरियाद करती है।
तथा रिपोर्ट लिखाने के उद्देश्य लिखित रूप से तहरीर भी देती है मगर गंगा घाट कोतवाली द्वारा विपक्षियों के विरुद्ध कोई आवश्यक कार्यवाही नहीं करते हैं बल्कि विपक्षियों से मोटी रकम लेकर उनकी पीड़ा और तहरीर दोनों को नजरअंदाज कर देते हैं राजीव नगर निवासी रेनू पत्नी बबलू ने उच्च अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र न मैं रेनू ने पड़ोस में रहने वाले दीपक लोधी को ₹30000 हजार रुपए दीपक की मा के सामने दिया था जो पैसे 1 माह के बाद वापस करने को कहा था लेकिन विपक्षी ने वापस नहीं किया जब रेनू द्वारा विपक्षी से रुपए की मांग की गई तो उसकी मां ने शाम को पैसे देने की बात कही लेकिन शाम को पैसे तो नहीं मिले लेकिन रात में लगभग 2:00 बजे दीपक अकाश और तीन चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर घर में घुसकर प्रार्थिनी रेनू के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया।
और लात घुसा से मारने लगे तथा कपड़े भी फाड़ दिए पति द्वारा बचाव करने पर आकाश द्वारा वजनदार पत्थर से पति पर हमला कर दिया पति पड़ोसी के घर में घुसकर जान बचाई इसी बीच दीपक के अन्य साथी कमरे में घुसकर ₹10300 रुपए और ढाई सौ ग्राम चांदी की पायल लूट ले गए रेनू द्वारा शोर मचाने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले रेनू द्वारा दिए गए गंगा घाट कोतवाली में प्रार्थना पत्र में कोई सुनवाई नहीं हुई तो रेनू द्वारा उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया जिसका निस्तारण गंगा घाट कोतवाली द्वारा हमेशा कर दिया जाता है यह कैसा नारी सम्मान है जहां पर पीड़ित नारियों को डरा धमका कर अपमानित किया जाता है वहां कैसे सुरक्षित रहेंगी नारी और एक ही संदर्भ संख्या से मनमाने ढंग अलग-अलग प्रार्थना पत्रों का निस्तारण एक ही संदर्भ संख्या से हो जाती है इंडियन टीवी न्यूज़ बबलू सविता डिस्टिक रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव