
उमरिया – कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 21 जून को वृहद स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी परिप्रेंक्ष्य में उमरिया जिले में भी 21 जून 2021 को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने कहा कि कोरोना की लहर जब आती है, तब लाकडाउन की स्थिति का सामना करना पडता है एवं गरीब, असहाय लोगों के व्यवसाय ठप्प हो जाते है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जिले के 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग 21 जून को आयोजित होने वाले टीकाकरण के महाअभियान में सम्मिलित होकर टीकाकरण कराए। अपने परिवार , समाज को सुरक्षित बनाये।