सहारनपुर में यातायात पुलिस के लिए कई चौराहों पर बड़ी छतरियां लगाई गई हैं। पार्षद पति नितिन जाटव ने इस कार्य का उद्घाटन किया और यातायात पुलिस को धूप से बचने के लिए बड़ी राहत प्रदान की। छतरियां निम्नलिखित स्थानों पर लगाई गई हैं
– कल्पना टॉकीज के पास कल्पना टॉकीज के सामने चौक पर और कल्पना टॉकीज का पुल पार करके चौक पर
– रागंडो का पुल रागंडो के पुल की चौकी चौक पर
इस अवसर पर आईआईए के अध्यक्ष अनूप खन्ना जी और अन्य पार्षद मौजूद थे, जिनमें शामिल हैं:
– पार्षद: नितिन सिंह जाटव, राजीव कुमार जी, प्रवीण कुमार जी, सुभाष कुमार जी, आकाश कुमार, प्रमोद कुमार आदि
यह पहल यातायात पुलिस के लिए एक बड़ा सहारा साबित होगी और उन्हें अपने कार्यों को सुचारु रूप से करने में मदद करेगी।
रिपो्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़