अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न,जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित
दुद्धी सोनभद्र। तुलसी निकेतन धर्मशाला में बृहस्पतिवार को अपना दल एस की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव राकेश यादव उपस्थित रहे वहीं विशिष्ट अतिथि में मान सिंह गोंड़ (ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ) व राम सुरेश कुशवाहा (जिला अध्यक्ष पंचायत मंच अपना दल एस ) उपस्थित रहे।
बैठक में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जाटव आर.पी. गौतम के जनपद प्रथम आगमन के भव्य स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने वाले पदाधिकारियों को आभार प्रकट किया गया। इसके अलावा, डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में उत्कृष्ट सहयोग प्रदान करने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राकेश यादव ने कहा कि संगठन सर्वोपरि होता है और जनपद सोनभद्र में समस्त जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव को मजबूती से लड़ने के लिए पार्टी के नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि अनुप्रिया पटेल हमेशा ही दलित, वंचित और गरीबों की आवाज सड़क से संसद तक पहुंचाने का काम करती हैं।
विशिष्ट अतिथि मानसिंह गोंड़ व राम सुरेश कुशवाहा ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन विस्तार हेतु सभी पदाधिकारियों को मिलकर काम करना होगा और संगठन की मजबूती के लिए प्रत्येक महीने में होने वाली जिले की मासिक बैठक, प्रत्येक विधानसभाओं की मासिक बैठक, जोन, सेक्टर, बूथ की बैठकों को बहुत ही अच्छे ढंग से संपन्न करना ही संगठन की मजबूती का मुख्य आधार होना चाहिए l
विधानसभा अध्यक्ष निरंजन जायसवाल ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सीटों और कई ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव पार्टी के निर्देशानुसार पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बहुत ही मजबूती से लड़ाया जाएगा और अधिक से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेंगे।
बैठक में डॉ. सरयू प्रसाद गुप्ता को जोन अध्यक्ष (पूर्वी विंढमगंज का क्षेत्र) के रूप में घोषित किया गया। बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किए l
बैठक में मुख्य रूप से उदित नारायण पटेल,लवकुश चंद्रवंशी , राजपाल सिंह कुशवाहा ,लाल बिहारी पटेल , सुधीर कुमार, सुरेंद्र कुमार शर्मा ,रत्नेश केसरी ,बलि सिंह ,मनराज सिंह,सरिता देवी,सहित काफ़ी संख्या के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह