हीरचक में श्मशान घाट पर यात्री शेड निर्माण पर उठे सवाल
दुद्धी सोनभद्र।दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के हीराचक गाँव में कनहर नदी किनारे स्थित श्मशान घाट पर यात्री शेड का निर्माण चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोगों का कहना है कि इससे श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने वालों को बारिश और धूप से बचने में मदद मिलेगी, जबकि अन्य लोगों का आरोप है कि जिला पंचायत के सदस्य और ठेकेदार सरकारी धन की बंदरबांट करने के उद्देश्य से इस निर्माण को करा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, जिस भूमि पर यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है, वह वन विभाग की थी जिसे रेशम विभाग को लीज पर दिया गया था। वन विभाग ने इस मामले में पल्ला झाड़ लिया है और रेशम विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है।
राजकीय टसर रेशम विभाग के सहायक विकास अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर इस मामले से अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि यात्री शेड निर्माण की नाप-जोख के समय ही उन्होंने इसका विरोध किया था, लेकिन कुछ लोग निर्माण को लेकर आमादा थे और मारपीट पर भी उतारू हो गए थे।
ग्रामीणों का कहना है कि यात्री शेड निर्माण के लिए जगह कहीं और प्रस्तावित थी, लेकिन निर्माण कहीं और कराया जा रहा है। इससे यात्री शेड का मकसद कामयाब होता हुआ नहीं दिख रहा है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि श्मशान घाट पर यात्री शेड का निर्माण क्यों किया जा रहा है, जबकि इसके लिए सड़क के किनारे अधिक उपयुक्त स्थान हो सकता है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह