- *स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की कि गई फाइनल रिहर्सल*
*कलेक्टर श्री सिंह ने किया आयोजन की रिहर्सल का निरीक्षण*
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल का शुक्रवार को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथि का आगमन, उनके द्वारा ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान, मध्यप्रदेश गान, संदेश का वाचन, हर्ष फायर, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर एवं प्लाटून कमाण्डर से परिचय आदि गतिविधियों की रिहर्सल की गई। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने अधिकारियों को समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल से ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान*