रिपोर्टर अर्जुन दांगी
लोकेशन खिलचीपुर
राजगढ़ कलेक्टर का ओचक निरीक्षण।
राजगढ़ जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छापीहेड़ा टप्पा कार्यालय से लेकर जनपद पंचायत खिलचीपुर की ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं।
कलेक्टर ने मौके पर ही सख्त कार्रवाई करते हुए चार कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एक कर्मचारी को निलंबित करने का आदेश भी दिया।
टप्पा कार्यालय छापीहेड़ा में समय-सीमा के भीतर राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं किया गया था।ओर बता दे कि नायाब तहसीलदार एक साल से हर मामले में लापरवाही कर रहा था एक भी मामला समय सीमा पर नहीं होता था ।इस पर नायब तहसीलदार को नोटिस और रीडर के निलंबन प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया गया।
ग्राम पंचायत जटामड़ी में पंचायत भवन बंद मिला। इस पर सचिव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। भाटखेड़ा में रोजगार सहायक अनुपस्थित थे और कार्यों में लापरवाही मिली। इस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।गौशालाओं के निरीक्षण में भी कमियां पाई गईं।
भाटखेड़ा में गौवंश की संख्या निर्धारित सीमा से कम थी। पानखेड़ी में टैगिंग नहीं की गई थी। इन दोनों मामलों में सचिव और सरपंच को नोटिस देने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत खिलचीपुर के सीईओ गोपाल सिंह सोलंकी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।