प्रकरणों का हुआ निराकरण, आमजन को मिला सस्ता और सुलभ न्याय
खरगोन 13 सितम्बर 2025। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देश पर 13 सितंबर को जिले भर के न्यायालयों सहित जिला न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। मुख्यालय मण्डलेश्वर में आयोजित इस लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मण्डलेश्वर श्री अखिलेश जोशी ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
नेशनल लोक अदालत के शुभारंभ समारोह में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री जोशी ने कहा कि हमें हर योजना को उसके मूर्त रूप में लागू कर आमजन को लाभांवित करना चाहिए। आमजन को सस्ता, सरल और सुलभ न्याय दिलाने का लोक अदालत एक प्रभावी स्थान है, जो वर्तमान समय में समाज के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है। नेशनल लोक अदालत में सैकड़ों की संख्या में पक्षकारगण, आम नागरिक लाभांवित हुए। विशेषकर पारिवारिक विवादों के समाधान के साथ-साथ क्लेम, विद्युत चोरी, चेक बाउंस, आपराधिक एवं दीवानी प्रकरणों का अधिक संख्या में निराकरण हुआ। पारिवारिक प्रकरणों में अनेक बिछड़े हुये परिवारों को मिलाया गया एवं मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरणों में पीडित व्यक्तियों को लाखों रुपए की क्षतिपूर्ति राशि के अवॉर्ड भी पारित हुए।
इसी प्रकार लंबे समय से अलग-अलग रह रहे दंपत्तियों के लिए यह लोक अदालत सुनहरा मौका लाई है। आवेदिका ने अपने पति के खिलाफ तथा आवेदिका ने अपने पति के खिलाफ भरण-पोषण के लिए प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। इन दोनों प्रकरणों में पति-पत्नी बीच छोटी-मोटी पारिवारिक बातों को लेकर वे अलग-अलग रहने लगे, जो कि विवाद में परिवर्तित हो गया और अलगाव की स्थिति बन गई थी। इन प्रकरणों में खण्डपीठ पीठासीन अधिकारी की समझाइश के बाद दोनों पक्षों ने राजीनामा कर साथ जाने पर सहमति व्यक्त की तथा दोनों दंपत्ति एक दूसरे को माला पहनाकर खुशी-खुशी घर लौटे। वन विभाग के सहयोग से प्रकरणों में समझौता करने वाले पक्षकारों को न्याय वृक्ष प्रदान किया गया। मण्डलेश्वर सहित तहसील न्यायालयों, खरगोन, कसरावद, भीकनगांव, महेश्वर, बड़वाह एवं सनावद में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री प्रीति जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में लंबित और प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण किया गया। लंबित कुल 903 प्रकारणों में आपसी राजीनामे से निराकरण हुआ। जिनमें राशि 22 करोड़ 3 लाख 43 हजार 723 रुपये का सेटलमेंट किया गया। इन प्रकरणों से 2,188 व्यक्ति लाभान्वित हुए। इसी प्रकार नगर पालिका, बैंक एवं बीएसएनएल से संबंधित 1,596 प्रीलिटिगेशन प्रकारणों में राजीनामा हुआ, जिनमें 2 करोड़ 5 लाख 35 हजार 918 रुपये की वसूली की गई। इनसे 2,156 व्यक्ति लाभान्वित हुए।इस दौरान सभी लाभांवित व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए एक-एक पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर नेशनल लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय पंकज सिंह माहेश्वरी, विशेष न्यायाधीश मसूद एहमद खान, जिला न्यायाधीश सुजीत कुमार सिंह, रवि झारोला, राजकुमार चैहान, दीपक चौधरी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री प्रीति जैन, न्यायाधीश मोहित बड़के, शिवागंनी भट्ट, अध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ विजय जोशी, अधिवक्ता श्री अजय कुमार वर्मा (ठाकुर), कार्तिक जोशी, केसी तोनगर, आरएस यादव, जिला विधिक सहायता अधिकारी चंद्रेश मण्डलोई, लीगल एड डिफेंस अधिवक्ता रूपेश कुमार शर्मा, निशा कौषल, बैंक अधिकारीगण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, पैरालीगल वालेन्टियर्स जोजू एमआर, दुर्गेश राजदीप एवं पक्षकारगण सम्मिलित रहें।