डिंडौरी के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में धनोली के चकरार नदी में एक व्यक्ति का शव मिला जिससे आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई । मृतक की शिनाख्त गोपाल मरावी के रुप में हुई है।धनोली निवासी गोपाल सिंह 28 जनवरी से लापता था जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त भी था मृतक के गुमशुदगी की रिपोर्ट गाड़ासरई थाने दर्ज थी।मृतक के गले मे पत्थर बंधा होना पाया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया है ।
प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश ….