स्कूली विद्यार्थियों व सांस्कृतिक टीमों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम- नगराधीश पीयूष गुप्ता
झंडा चौक, जगाधरी से गीता महोत्सव के उपलक्ष में निकाली शोभा यात्रा
सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा एवं जिला प्रशासन यमुनानगर के सौजन्य से तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2025 मंदिर सदगुरू श्री प्यारे जी महाराज, बूडिय़ा गेट, जगाधरी में आयोजित किया गया । आज गीता महोत्सव कार्यक्रम का समापन दिवस था। कार्यक्रम में सहज योग आज का महायोग समिति ने योग की क्रियाओं के बारे मे आये हुए मेहमानों और दर्शकों को विस्तार से बताया।
कृष्ण कृपा सेवा समिति यमुनानगर-जगाधरी के सदस्यों द्वारा तीन दिनों से लगातार सुबह-शाम गीता जी की आरती व पूजा अर्चना की गई। उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में नगराधीश पीयूष गुप्ता ने गीता महोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
जिला स्तरीय गीता महोत्सव कार्यक्रम में नगराधीश पीयूष गुप्ता ने कहा कि श्रीमद्भगवद् गीता प्रेरणा स्त्रोत ग्रंथ है और गीता के संदेश को सभी अपने जीवन में अपनाएं ताकि सभी का जीवन धन्य हो सकें। उन्होंने कहा कि गीता में कर्म का संदेश दिया गया है और कर्म मन से होता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवद् गीता में संदेश दिया गया है कि निराशा का जीवन में कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि गीता एकमात्र ऐसा ग्रन्थ जिसमें असत्य पर सत्य, अन्याय पर न्याय व अधर्म पर धर्म की जीत का स्पष्ट संदेश है। उन्होंने कहा कि न्याय के लिए लड़ाई लडऩी चाहिए। उन्होंने कहा कि गीता के कर्मयोग के सिद्धान्त के अनुसार कर्म करना ही हमारा धर्म है।
नगराधीश ने बताया कि सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग एवं जिला प्रशासन, धार्मिक संस्थाओं द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के तहत झंडा चौक, जगाधरी से 1 आज शोभा यात्रा निकाली।
इस शोभा यात्रा को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा की शुरूआत मंत्रो उच्चारण के साथ की। शोभा यात्रा झण्डा चौक से शुरू होकर पत्थरों वाला बाजार, राजा चौक से खेड़ा मंदिर होते हुए चौक बाजार से पंसारी बाजार होते हुए मंदिर सदगुरू श्री प्यारे जी महाराज, बूडिय़ा गेट, जगाधरी में सम्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय गीता महोत्सव में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं व कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मदर्स ट्रस्ट प्लेेवे स्कूल के विद्यार्थियों ने गणेश वंदना ग्रुप डांस, एस डी माडल स्कूल जगाधरी ने ग्रुप डांस, सैकेर्ड हार्ट कान्वेंट स्कूल की बच्ची आयुषी अरोड़ा ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुती दी, मास्टर अगस्त्य रावल ने रामजी के चरित्र पर कविता प्रस्तुत की। एमएलएन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति पर प्रस्तुति, गीता विद्या मंदिर बूडिय़ा के अष्टमी गीता ग्रुप में सुमेर चंद जैन ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।
यमुनानगर से संवाददाता संदीप गाँधी की स्पेशल रिपोर्ट