*पूरनपुर बिजली उपखंड ने भारतीय किसान यूनियन के द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन।*
बिजली विभाग के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन और प्रदर्शनकारियों का कहना है । कि बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली की कटौती की जा रही है जिससे पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर संबलपुर, हरीपुर , घाटमपुर एवं शहबाज पुर समेत पूरनपुर दिहात में बिजली की कटौती के कारण किसान परेशान है बारिश बारिश ना होने से धान की फसल वैसे ही सूख रही है और बिजली की कटौती से साथ परेशान। अगर ऐसा ही रहा तो किसानों को तो अधिक खरपतवार होने की भी चिंता है भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पूरनपुर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया।
बिजली सप्लाई को सुचारू करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।
*इंडियन टीवी न्यूज चैनल पूरनपुर तहसील रिपोर्टर बलदेव सिंह संधू जिला पीलीभीत*