कमलनाथ जी हर सवाल का जवाब देंगे, जिन्हें जानना है वो 14 जनवरी को खेड़लीबाज़ार आ जाए
संवाददाता बबलू निरापुरे आमला
कमलनाथ जी के खेडलीबाज़ार दौरे को लेकर भाजपा बेचैन है और बौखलाहट में उनके नेता अनर्गल बयान देने से भी बाज नहीं आ रहे हैं ये कहना है खेडलीबाज़ार क्षेत्र के कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे का। जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे बताते हैं कि मैंने कुछ दिनों पहले फेसबुक के माध्यम से पूरे बैतूल जिले की भाजपा से सवाल किया था कि 15 साल की भाजपा सरकार में बैतूल जिले को क्या मिला? पर कोई जवाब नहीं मिला, मिलता भी कैसे जब भाजपा ने केंद्र, राज्य में इतने लंबे समय से अपनी सरकार रहने के बावजूद भी बैतूल जिले वासियों को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, सड़क सुविधाएं नही दे पाए, आमला के विधायक राज्य से लेकर केंद्र तक भाजपा की सरकार रहने पर भी सारणी में 660 मेगावाट प्लांट व खदानें खुलवा नहीं पाएं, विधानसभा क्षेत्र में रोजगार नहीं ला पाए तो क्या जवाब देते। भाजपा नेताओं ने बैतूल का नहीं खुद का विकास कैसे हो इस पर ही पूरा ध्यान दिया और ये बात किसी से छुपी नहीं है कि विकास किसका हुआ है? पहले इसका जवाब दे दे भाजपा फिर कमलनाथ जी से सवाल करें।
जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे ने बताया कि पिछले 27 सालों से बैतूल में भाजपा के सांसद हैं, 15 सालों से प्रदेश में भाजपा की सरकार है पर जिले में एक भी रोजगार के साधन नहीं खुले हाँ भाजपा के नेताओं ने अपने रोजगार और आय के साधन जरूर बढ़ा लिए। बैतूल भोपाल राजमार्ग का काम सालों से भाजपा पूरा नहीं करा सकी वो तो कमलनाथ जी थे जिन्होंने नागपुर बैतूल की शानदार सड़क सालों पहले बनवाई थी, रोजगार बढ़ाने के लिए कांग्रेस ने 1967 में सारणी तापगृह खोला, 1973-74 में कोसमी में कांग्रेस सरकार ने इंडस्ट्रियल क्षेत्र की शुरुआत की, कांग्रेस सरकार में ही प्रदेश की पहली घड़ी फैक्ट्री बैतूल में खुली, कांग्रेस सरकार में ही प्रदेश की पहली टिशू कल्चर लैब बैतूल में खुली, कांग्रेस सरकार में ही आमला में वायुसेना सैनिक छावनी खुली ऐसे अनगिनत उदाहरण है, भाजपा सरकार ने सिर्फ देश की संपत्ति बेचने का काम किया।
जिला पंचायत सदस्य हितेश निरापुरे ने कहा कि आमला विधानसभा में पिछले 15 सालों से भाजपा के विधायक हैं पर क्षेत्र के विकास की बात करें तो वही ढाक के तीन पात वाली स्थिति है। क्षेत्र में न शिक्षा सुविधाएं है, न रोजगार है, न स्वास्थ्य सुविधाएं है, न सड़कें हैं, न ही पुल पुलिया हैं। आप सभी को याद होगा कि आवश्यकतानुसार पुल नहीं होने से आमला विधानसभा के लीला झर गाँव के नदी में बहकर भाई बहन की दुखद मृत्यु हो गई थी, बारिश में लोग खटिया पर डिलीवरी के लिए जच्चा को ले जाने मजबूर थे, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, क्या यही विकास दिया है भाजपा ने आमला को 15 सालों में। भाजपा अगर कहती है कि कमलनाथ जी 15 महीने में आमला सारणी के साथ भेद भाव कर रहे थे तो 18 वर्षों से शिवराज जी की सरकार और आप आमला सारणी के साथ क्या कर रहें हैं ये भी बताए भाजपा।
निरापुरे के अनुसार आमला विधायक जी तो कमलनाथ जी के दौरे से इतने बेचैन हो गए कि जो कभी अपनी विधानसभा में महीनों नजर नहीं आते थे अब सीट जाने के डर से दिन रात गाँव गाँव नाप रहे हैं। विधायक जी को रेत की आसमान छूती कीमत नहीं दिखती, उजड़ती सारणी का दर्द नहीं दिखता है, बेरोजगारी नहीं दिखती है, मंहगाई नहीं दिखती है, किसानों को हो रही बीज-खाद की किल्लत नहीं दिखती है, दो साल तक किसानों को बीमा का पैसा नहीं मिला वो नहीं दिखता उन्हें, उन्हें तो सिर्फ चुनाव दिखता है और चुनाव के समय जनता और क्षेत्र की याद आ जाती है। पिछले 4 सालों से क्या कुम्भकर्ण की नींद सो रहे थे विधायक जी कि अब चुनावी वर्ष भर भूमिपूजन कर रहे हैं, पर जनता सब जानती हैं, उन्हें मूर्ख समझने की कोशिश न करें आप।
सोशल मीडिया के माध्यम से और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी भाजपा द्वारा लगातार कमलनाथ सरकार को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है जबकि सच्चाई ये है कि कांग्रेस के वचन पत्र के 974 बिंदुओं में से 574 बिंदुओं को इतने कम समय मे पूरा कर राजनीति के क्षेत्र में एक आदर्श स्थापित किया है। शिवराज सरकार ने खुद माना कि कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों के 8000 करोड़ रुपये की कर्ज माफी कर दी थी तो अब सवाल ये है कि पैसों के दम पर जनमत खरीदकर सरकार गिराने के बाद बीजेपी ने बाकी बचे किसानों की कर्ज माफी क्यों रोक दी? बीजेपी ने किसानों को डिफॉल्टर क्यों बनाया? जिले के साथ साथ प्रदेश के लाखों किसानों को खरीफ-2020 और रबी 2020-21 की फसल बीमा की दावा राशि शिवराज सरकार द्वारा डेढ़ वर्ष से अधिक समय बाद दी गई, हजारों किसान अभी भी 2020 के अपने फसल बीमा क्लेम की रास्ता देख रहे हैं।
कांग्रेस सरकार ने तो 100 रू. में 100 यूनिट बिजली दी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि 300 से बढ़ाकर 600 कर दी जिसे नई सरकार में 1000 रुपये भी किया जाएगा, कन्याओं के विवाह के लिए कांग्रेस सरकार ने सहायता राशि बढ़ाकर 51 हजार रू. की थी, शिवराज ने आते ही उसे बंद कर दिया, कांग्रेस उसे पुन चालू करेगी। गौशालाएँ खुलवाई अब हर पंचायत में गौशालाएं खुलवाई जाएगी, ॐ सर्किट निर्माण का कार्य शुरू किया शिवराज ने आते ही उसे बंद कर दिया, उज्जैन महाकाल मंदिर विकास के लिए 300 करोड़ स्वीकृत कर काम शुरू किया, विश्व आदिवासी दिवस के अवकाश को शिवराज सरकार ने बन्द किया है जिसे चालू किया जाएगा। प्रदेश में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनने पर वचन पत्र के सभी बिंदुओं को कांग्रेस हर हाल में पूरा करेगी।
भाजपा अपने 15 वर्ष के हिसाब पर बात नहीं करती पर 15 महीने का हिसाब जरूर मांगते हैं और झूठ भी फैलाते हैं। भाजपा सरकार, जिसने 15 वर्ष जनता के हित में कुछ नहीं किया और अभी के कार्यकाल में भी उनकी कोई उपलब्धि नहीं है? ऐसी भाजपा को जनता आखिर वोट क्यों दे? जनता की चुनी हुई सरकार पैसों के दम पर खरीदी है, अब हार के डर से शिवराज रोज नई नई घोषणाएं कर रहे है उनकी झूठी घोषणाओं पर भी कभी बात कर ले भाजपा।
हितेश निरापुरे भाजपा को जवाब देते हुए कहते हैं कि जिन्हें अपने सवालों के जवाब जानना है वो 14 जनवरी को खेड़लीबाज़ार आ जाए उनका हृदय से स्वागत है। कमलनाथ जी उनके हर सवाल का जवाब देंगे, ये भाजपा थोड़ी है जहाँ सवाल पूछना मना है या गलत बात का विरोध करने पर सजा मिलती हो। कांग्रेस में हर किसी की बात सुनी जाती है।