रायसेन. गो संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश आनंद गिरि जी महाराज ने किया गिरिराज धरण गौशाला रिछावर का निरीक्षण

ब्रेकिंग न्यूज़ रायसेन
इंडियन टीवी न्यूज़
जगदीश लोधी ब्यूरो चीफ रायसेन
गो संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष अखिलेश आनंद गिरि जी महाराज गिरिराज धरण गौशाला रिछावर का निरीक्षण किया जिसमें उपस्थित गौ माता की पूजा अर्चना की गई एवं गौशाला के विकास हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए
उपस्थित जनों में ग्राम पंचायत सरपंच रामस्वरूप लोधी जनपद सदस्य शेर सिंह लोधी लोधी जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश लोधी लक्ष्मी नारायण लोधी कल्याण सिंह लोधी जिला सचिव गोविंद सिंह लोधी पूर्व सरपंच बालमुकुंद लोधी दुर्गेश जी तिवारी पत्रकार महोदय उपस्थित रहे गौशाला में गौ माता के रुकने की व्यवस्था टीन सेंट पानी की होद बाउंड्री वॉल अन्यव्यवस्था मौजूद रही समस्त को भक्तों द्वारा गुरुदेव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया गुरुदेव का प्रथम नगर आगमन पर समस्त ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया

Leave a Comment

04:08