खबर नरसिंहपुर
धीरज विश्वकर्मा
मौ – 9109025252
मध्यप्रदेश पुलिस जिला नरसिंहपुर
*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिला अंतर्गत चलाए जा रहे ’’एक दिन एक रोड’’ अभियान के तहत विगत एक सप्ताह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कान फाडू, तेज आबाज सायलेंसर वाले 4 वाहनों, बिना हेतमेट पहने 38 वाहन चालकों एवं सीट बेल्ट पहनकर वाहन न चलाने वाले 39 चालकों के काटे गये चालान, किया गया 153600 रूपये समन शुल्क वसूल एवं रोड पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करनें वालों दी गयी हिदायत।*
*जिला अंतर्गत चलाए जा रहे ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान का मुख्य उद्देश्य :-* जिला अंतर्गत मुख्य नगरीय एवं व्यस्तम क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं यातायात बाधित करने वाले दुकानदार, हाथ ठेले एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना है ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही जिले में घटित होने वालें अपराधों पर अुकंश लगाया जा सके।
*तेज आबाज वाले कान फाडू सायलेंसर वाले दो पहिया वाहनों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही :-* पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर श्री अमित कुमार को लगातार बुलट मोटर सायकिल सवारों के द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई साइलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाये जाने की शिकायत मिल रही थी। शिकायते प्राप्त होने पर तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई कान फाडुसाइलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलट मोटर सायकिल चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत एक सप्ताह में कान फाडू, तेज आबाज सायलेंसर वाले 4 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उनके सायलेंसर निकाले गये है।
*जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही :-* उल्लेखनीय है कि जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में ‘‘एक दिन एक रोड’’ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यातायात नियमों के प्रति आमजनों को जागरूक भी किया जा रहा है एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चलानी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में विगत एक सप्ताह में 380 बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, 39 बिना सीट बेल्ट वाले, चालान काटे गए जिनसे 153600 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।
*रोड पर दुकान लगाने वाले, हाथ ठेले, एवं यातायात बाधित करने वालों को दी जा रही समझाईस :-* जिले में चलाए जा रहे अभियान ‘‘एक दिन एक रोड’’ के तहत यातायात पुलिस नरसिंहपुर एवं स्थानीय थाना पुलिस टीमों द्वारा जिले के मुख्य नगरीय क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए ऐसे दुकानदार जो अपनी दुकान का सामान रोड पर रखकर यातायात बाधित करते है एवं हाथ ठेले वाले दुकानदारों को निर्धारित स्थान पर लगवाया गया एवं भविष्य में रोड पर दुकान न लगाने की हिदायत दी गयी साथ ही चेतावनी दी गयी कि आपके द्वारा पुनः नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो आपके विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी।