आदिवासी भील समाज द्वारा समदड़ी में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा अनर्गल बायान के खिलाफ तहसीलदार को सोपा ज्ञापन
स्थान समदड़ी तहसील
भील समाज विकास समिति ब्लॉक समदड़ी अध्यक्ष देवाराम भील सिलोर के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के द्वारा आदिवासियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाले बयान देने के कारण आक्रोशित आदिवासी भील के द्वारा मंत्री को सार्वजनिक माफी मांगने या अपने पद से स्तीफा देने को लेकर ज्ञापन दिया गया, आदिवासी समाज के लोगों का कहना है कि शिक्षा मंत्री को अपनी मानसिकता की जांच करवानी चाहिए वे शिक्षा मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हैं ऐसे में उन्हें ऐसी भाषा शोभा नहीं देती हैं उनको तत्काल अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगनी चाहिए युवाओं ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा दिए गए बयान में आदिवासी की भावनाओं को ठेस पहुंची है हमारा समुदाय प्रकृति पूजक है प्राचीन काल से हमारी स्वयं की संस्कृति परंपरा और बोली हैं युवाओं ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री द्वारा आदिवासी के संबंध में दिए गए इस बयान पर विरोध जताया और उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री को आदिवासी के संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी नहीं है और नहीं हुए आदिवासी की संस्कृति से परिचित हैं उन्होंने इस पर तरह की बयान देकर आदिवासी की आस्था और पहचान को ठेस पहुंचाई हैं इसको लेकर समदड़ी तहसील के आदिवासी भील समाज ने समदड़ी तहसील पर युवाओं ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम विज्ञापन देखकर मदन दिलावर को शिक्षा मंत्री पद से बर्खास्त करने और आदिवासी से माफी मांगने की मांग की है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा हजारों आदिवासीयों को इस देश के लिए लड़े कुर्बानी दी मंत्री के अंतर्गत बयान से आदिवासी सहित वंचित तब के ही की भावना आहत हुई इसके लिए मंत्री के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम विज्ञापन तहसीलदार को दिया गया समदड़ी तहसील लेवल पर आज मौजूद रहे आदिवासी भील समाज के लोग अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष घेवररामजी, सेवानिवृत अध्यापक धुड़ाराम करमावास , चेनाराम करमावास,आसुराम लाखेटा, हरीश कोटड़ी, गोविंद लाखेटा, राजु कोटड़ी ,ललित मजल,नरपत _मजल,जवाराम जी तिरगटी, हुक्माराम तिरगटी, प्रकाश तिरगटी,मिश्रा राम रानीदेशीपुरा, उदाराम देवलियाली_ , चुनाराम देवलियाली, पुखराज सिलोर,जबराराम आदि ने ज्ञापन दिया
कल26 जून को बालोतरा जिला कलेक्टर को दिया जाएगा विज्ञापन भील आदिवासी समाज द्वारा
इंडियन टीवी न्यूज़ रिपोर्टर भोलाराम भील रामपुरा