बिजासन घाट क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटना के चलते टोल कंपनी मैं स्टाफ सहित तैनात की एंबुलेंस
बिजासन मुंबई आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं के चलते नेशनल हाईवे पर टोल वसूली करने वाली कंपनी ने ग्रामीणों की मांग और समस्या को देखते हुए बिजासन घाट क्षेत्र में एंबुलेंस की तैनाती स्टाफ के साथ कर दी है।
दुर्घटना में घायलों को नहीं मिल पा रही थी समय पर एंबुलेंस
बिजासन घाट क्षेत्र में लंबे समय से दुर्घटना होने पर घायलों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने की समस्या होती रहती थी एम्बुलेंस बिजासन घाट से करीब 30 किलोमीटर दूर टोल से आती थी ऐसे में घायलों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने पर कई बार घायलों की मौत भी हो चुकी ऐसे में ग्रामीणों ने बिजासन घाट क्षेत्र में एम्बुलेंस क्रेन खड़ी करने की मांग की थी इसके बाद टोल कंपनी के पीएम सुनील कोठारी ने बिजासन घाट से पहले गवाडी के पेट्रोल पंप पर एंबुलेंस की तैनाती की है। एंबुलेंस में एक डॉक्टर और एक चालक 24 घंटे तैनात रहेगा। संजय राठौड़ ब्यूरो चीफ बड़वानी (सेंधवा)