खबर सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से कोलकाता रेप केस व अन्य पीड़िताओं को दी श्रद्धांजलि

*खबर सहारनपुर के रामपुर मनिहारान से कोलकाता रेप केस व अन्य पीड़िताओं को दी श्रद्धांजलि किया कैंडल मार्च।*
भारतीय किसान यूनियन (तोमर) द्वारा दिया गया ज्ञापन।
रामपुर मनिहारान। भारतीय किसान यूनियन तोमर द्वारा घास मंडी मोहल्ला मनिहारान में बढ़ते हुए अपराधों को रोकने के एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुजीबुर्रहमान तहसील अध्यक्ष तहसील रामपुर मनिहारान उपस्थित रहे। उन्होंने माननीय महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली। व माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को बढ़ते अपराधों को रोकने को लेकर ज्ञापन सौंपे जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती महिलाओं के साथ यौन शौषण व बलात्कार घटनाओं जैसे कि कोलकाता में ट्रैनी डाक्टर की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या व आई एस बी टी देहरादून में बस ड्राइवरों द्वारा किया गया बलात्कार तथा उत्तराखण्ड में नर्स के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या और राजस्थान के जोधपुर में एक छोटी बच्ची के साथ बलात्कार व उसकी हत्या जैसी घटनाओं से पूरा देश शर्मसार हो रहा है। सरकार के बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के नारे खोखले साबित हो रहे हैं। आए दिन बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। भारतीय किसान यूनियन तोमर सरकार से मांग करती है कि।
१- बलात्कार के दोषियों को फांसी की सजा दी जाए।
२- बलात्कार के कैस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाएं।
३- पीड़ितों के परिवार को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाया जाए व पीड़ित परिवार की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखा जाये। और इसके पश्चात एक भारी भीड़ के साथ मिलकर नगर में कैंडल मार्च निकालकर स्त्रियों व पुरुषों हिंदू मुस्लिम सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। व थानाध्यक्ष महोदय रामपुर मनिहारान को ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष श्री मुजीबुर्रहमान, नेतृत्व करता रहमान इदरीसी सभासद नगर पंचायत रामपुर मनिहारान, नगर अध्यक्ष मुस्तकीम ए आई एम आई एम, नगर उपाध्यक्ष अख्तरुल ईमान ए आई एम आई एम, मीडिया प्रभारी बासित अंसारी,नफीस सैफी,दिगर उलेमा, इंतजार, मेहताब सिद्दीकी व माताएं बहनें उपस्थित रहीं। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर

Leave a Comment