पुर्व सांसद यशवंत सिंहा हजारीबाग में 3 दिनों से बाधित बिजली को लेकर कार्यालय जा कर हाल जाना ।
उन्होंने प्रेस वार्ता कर विषेष जानकारी दी। उन्होंने कहा हजारीबाग में लगातार 3 दिनों से बारिश हो रही है । हवा भी चल रही है। इसके चलते कई जगह बिजली बाधित हो गई है । मैंने विधुत विभाग कार्यालय आना ऊंचीत समझा की बिजली विभाग के यहां के अधिकारियों से मिलकर जानकारी लूं, मुझे खुशी है । संतोष इस बात का है विभाग में यहां पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कई जगह जहां बिजली बांधीत थी को ढिंक कर दिया गया। वहां पर सप्लाई को चालू करें । जिस स्थान पर नहीं हुआ है। उनके विभाग के लोग लगे हुए हैं। मेरे ही क्षेत्र के मकान में एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा की आज मैं नहा नहीं पाया । बिजली नहीं होने के कारण उन्होंने कहा कि ज्यादा कठिनाइयां बच्चों के जो खास कर जो पढ़ते हैं । होती हैं हो रहीहै इसीलिए मैं उचित समझा कि तो यहां पहुंच कर सारी स्थिति का समीक्षा करूं देखा कि यहां के बिजली विभाग के तरफ से निगरानी रख रहा है और तुरंत हरकत में आते हैं अरुण स्थान पर जाते हैं जहां पर बिजली बाधित हैं मुझे लगता है कि इन्होंने अभी तक जो भी कार्रवाई की है और जो कुछ बचा है जल्द से जल्द से पूरा करेंगे