पनारी बरसात की वजह से जर्जर हुआ 11 हजार हाइ वोल्टेज खंभा

*सोनभद्र* पनारी बरसात की वजह से जर्जर हुआ 11 हजार हाइ वोल्टेज खंभा
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह की रिपोर्ट। सोनभद्र पनारी ओबरा डैम के निकट परसोइं जाने मार्ग में इलाहाबाद बैंक से लगभग 300 मीटर दूरी पर 11 हजार हाइ वोल्टेज खंभा भारी बरसात व मानक विहीन लगाया गया खंभा जर्जर हो चला है, जिसके वजह से उसके आस पास से यात्रा करने वाले ग्रामीणों में डर का महौल बना हुआ है, इन खंभा के देख रेख के जिम्मेदार अभी मौन पड़े हैं।

Leave a Comment

22:00