सहारनपुर में होगा विराट दंगल का आयोजन, मेला गुघाल के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित होगा दंगल, विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत…
सहारनपुर में लगने वाला प्रसिद्ध मेला गुघाल अपने समापन की ओर है, मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अंतिम चरण में हैं जहाँ आज इस्लामिया इंटर कॉलेज (बॉयज) के मैदान पर दोपहर 2 बजे से विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में पहलवान अपना दम दिखाएंगे। विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किये जाएंगे। इस दंगल का आयोजन वार्ड 51 के पार्षद के अहमद मलिक व समीर अंसारी पार्षद वार्ड 31 के द्वारा किया जा रहा है वही उस्ताद लियाकत पहलवान की सरपरस्ती में इस विशाल दंगल का आयोजन हो रहा है। दंगल के संयोजक अहमद मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में खेलकूद और व्यायाम का महत्व कम होता जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मेला गुघाल के कार्यक्रमों में से इस विराट दंगल का आयोजन करने का निर्णय लिया है, ताकि क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित किया जा सके और वे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि दूर-दूर से नामी पहलवानों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है जिनमे मुख्य रूप से शारिक पहलवान, शेर अली पहलवान की टीम, गुरु हनुमान अखाड़ा के पहलवान, प्रिंस पहलवान, गूंगा पहलवान, आसिफ पहलवान आदि दंगल में पहुँचेंगे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़